
मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 5 उपनिरीक्षको के तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया है। उ0नि0 भजराम चौहान को पुलिस लाइन से थाना कनखल, उ0नि0 राजेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना कनखल, उ0नि0 आनन्द मेहरा को कोतवाली रुड़की से प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद, उ0नि0 अशोक सिरसवाल को कोतवाली रानीपुर से प्रभारी चौकी गैस प्लांट, कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 महेन्द्र पुण्डीर को प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद से कोतवाली रुड़की स्थानांतरित किया है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।