सोशल मीडिया पर हर दिन लड़ाई-झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी पार्किंग को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ जाते हैं तो वहीं कभी मेट्रो या बस में सीट को लेकर कुछ यात्री आपस में भिड़ जाते हैं। मगर इस बार लड़ाई-झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि स्कूल की दो छात्राएं बीच सड़क पर लड़ाई करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ब्वायफ्रेंड को लेकर लड़कियां आपस में भिड़ गईं। वहीं, वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि छात्राएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर, लात-घूसे चला रही है।
पूरा मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक इंटर कॉलेज की छात्राओं के दो ग्रुपों में यह मारपीट हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे मामले का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो को साझा करते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। बीच सड़क पर होती मारपीट को वहां से गुजरते लोग देखते रहे। इस दौरान किसी ने भी उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। स्कूल ड्रेस में छात्राओं के बीच हुई इस मारपीट के मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। इनके बीच यह मारपीट क्यों हुई? यह जान पाना अभी मुश्किल है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के बाद लड़कियां आपस में गालियां देते हुए मौके से चली गईं। वह सभी एक-दूसरे को देख लेने की बात भी कह रही थीं। लोगों की मानें तो सभी लड़कियां एक ही क्लास की थी। घटना तीन दिन पुरानी है। लड़कियों की ड्रेस देखकर पता चलता है कि यह सभी किसी एक ही स्कूल की छात्राएं हैं जो सड़क पर लड़ती हुई नजर आ रही हैं।

More Stories
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?
23 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।