बच्चन खान
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा जनपद क्षेत्र में अनैतिक व्यापार/बाल विवाह/ बालश्रम/मानव तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ट्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व शिकायत की गयी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये अक्सर गायब हो जाती है। पूछने पर गुमशुम व डरी हुयी रहती है। जिस कारण वह और उसका परिवार डिप्रेशन में है। उसकी पुत्री को किसी महिला द्वारा दुराचार में फंसाने की आशंका है होने सम्बन्धी शिकायत की गयी तो प्राप्त शिकायत पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये उसकी पुत्री की खोजबीन हेतु क्षेत्र में पूरी टीम को गोपनीय तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम की खोजबीन करने पर शिकायतकर्ता की पुत्री अचानक स्वयं अपने घर पर वापस आ गयी। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा निरीक्षक बसन्ती आर्य को दी गयी। शिकायतकर्ता की पुत्री से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उसे व उसकी दोस्त को एक युवती व दो युवकों द्वारा काफी समय से अपने पास रखकर उससे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। जिसमें कई लोग संलिप्त है। आज उस युवती द्वारा उन्हें 6 लाख रुपये में कहीं बेचने की बात फोन से सुनने पर दोनों ही युवतियां उस युवती व युवकों के चंगुल से किसी तरह भागकर वापस आ गयी। शिकायतकर्ता की पुत्री द्वारा बताई गयी बातों की सत्यता के लिये उस युवती का मोबाईल की खोजबीन की गई। खोजबीन पर प्राप्त उस युवती का मोबाईल नं0 पर स्वयं ही शिकायतकर्ता द्वारा अनैतिक व्यापार करने हेतु युवतियां उपलब्ध कराने की व्हाट्सएप मैसेज से मांग की गयी तो उस युवती द्वारा शिकायतकर्ता की नाबालिग पुत्री का ही व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो प्रेषित कर दिया गया। तत्पश्चात् एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी द्वारा इस बात की जानकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर व उच्चाधिकारी गणों को दी गई। तलाश करने पर शिकायतकर्ता की पुत्री द्वारा बताये अनुसार युवक-युवतियों का पता लगाकर 05 युवक युवतियों जिसमें रीतिका सरीन उर्फ राधिका पुत्री विपिन सरीन पत्नी राजू उर्फ अय्याज खान निवासी म0न0-34 फाजलपुर महरौला रुद्रपुर उधमसिंहनगर हाल निवासी जनपथ रोड वनखण्डी फेस-2 ट्रान्जिट कैम्प उधमसिंहनगर उम्र 31वर्ष, लक्ष्मी पत्नी रूपेश पुत्री स्व० सुदामा मिस्त्री निवासी श्यामटाकीज कंचनतारा होटल के पास हाल निवासी शमशान घाट रोड थाना- ट्रान्जिट कैम्प उधमसिंहनर उम्र 38 वर्ष, राजा खान उर्फ रौनक पुत्र जफर खान निवासी इन्द्रा कालोनी गली नं०-1 उधमसिंहनगर उम्र 25 वर्ष, कुनाल वर्मा उर्फ गोलू पुत्र स्व०अभिनन्दन वर्मा निवासी शान्ति बिहार मकान नं0-748 वार्ड नं०-27 रुद्रपुर उधमसिंहनगर उम्र 27 वर्ष, संजय उर्फ सुजोय सेन पुत्र सुनील रमन सेन मकान नं०-1715 वार्ड नं0-2 शिवनगर रुद्रपुर हाल कृष्णा बिहार कालोनी ट्रान्जिट कैम्प रुद्रपुर उधमसिंहनगर। उम्र 45 वर्षको जनपथ रोड वनखण्डी फेस-2 ट्रान्जिट कैम्प से गिरफ्तार किया गया। युवती के कमरे से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की गयी व घटना में संलिप्त दो अन्य युवक चन्दन निवासी खेड़ा रुद्रपुर उधमसिंहनगर, घनश्याम बठला निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर उधमसिंहनगर मौके पर नहीं मिले। पकड़े गये युवक युवतियों के विरूद्ध थाना ट्रान्जिट कैम्प में मु0अ0सं0 260/2021धारा 376/ 370/342/34 भादवि व 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम तथा 5/6 पोक्सो अधिनियम का पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों से
2 मोबाईल फोन, 2 पहचान पत्र, 2 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 पेटी आपत्तिजनक सामाग्री, घटना में प्रयुक्त एक चादर व अन्य सामान बरामद हुआ किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नगर / नोडल अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एएचटीयू रूद्रपुर जनपद-ऊधमसिंहनगर, उ0नि0 विनोद फर्त्याल थानाध्यक्ष थाना ट्रान्जिट कैम्प, का0 कपिल भाकुनी, का0 नवीन गिरी, का0 नारायण दत्त, म०का0 ममता मेहरा, म० का0 प्रियंका आर्या, म०का0 रेखा टम्टा, का0 चालक भगवत रावल शामिल थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।