
इंतजार रजा
हरिद्वार। खबर गढ़ मीरपुर से है जहां 22 जून की रात्रि लगभग 8:00 बजे के तकरीबन दो पक्षों के आपसी विवाद में 2 महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को मिलते हैं भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक बहादराबाद के क्षेत्र गढ़ मीरपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर मुस्लिम संप्रदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी और डंडे चल पड़े। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के इस झगड़े में दो महिलाएं और चार पुरुष घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। ग्राम गढ़ मीरपुर में हुए झगड़े की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस बल बिना वक्त गवाए मौके पर पहुंच गया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई जैसे ही तहरीर मिलती है तो उसी के आधार पर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।