Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बड़ी खबर: निर्माणाधीन पुल हादसा मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर व ब्रिज इंजीनियर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ब्यूरो
रुद्रप्रयाग। दिनांक 20 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से 02 मजदूरों की मौत हो गई थी तथा 08 मजदूर घायल हो गए थे जिसमें 02 गंभीर घायल मजदूरों को श्रीनगर रैफर किया गया था।


पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर प्रथम दृष्टया राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल के विभागीय अधिकारी, पर्यवेक्षण सलाहकार एवं संबंधित कार्यदायी संस्था आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं ब्रिज इंजीनियर की लापरवाही के कारण हुई है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित के विरुद्ध एफआरआई दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए तथा संबंधित प्रकरण में कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या-27/2022 धारा-304 120 बी 323 325 आईपीसी बनाम जेपी शर्मा आदि पंजीकृत हुआ। अभियोग से संबंधित अभियुक्त गण ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमांचल प्रदेश हाल पता प्रोजेक्ट मैनेजर आरसीसी कंपनी नरकोटा रुद्रप्रयाग तथा अभियुक्त मुकेश गुप्ता पुत्र चंद्रसेन गुप्ता निवासी विकास नगर देहरादून हाल पता- ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कंपनी नरकोटा, रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभी विवेचना प्रचलित है आगे जिस तरह से तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनरूप कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर उच्च स्तरीय जांच हेतु प्रमुख सचिव लोनिवि को पत्र प्रेषित किया है तथा विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति की है।

Share
error: Content is protected !!