
मनोज सैनी
हरिद्वार। कांग्रेस सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अशोक धींगान ने जिले के 5 विधानसभाओं की समीक्षा बैठक कर बताया कि आज महंगाई की मार झेल रही आम जनता भाजपा को कोस रही है और कांग्रेस की तरफ बडी उम्मीद और आशा भरी नजरों से देखते हुए बडे ही जोशोखरोश के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में हम लोग निश्चित तौर पर अपने टारगेट से भी अधिक सदस्य बनाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी श्रीमती सुनिता सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदयाल व सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र भन्डारी ने हमे जो प्रत्येक विधानसभा में बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है हम अपने सम्भावित प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों के सहयोग से उससे भी अधिक सदस्य बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करने के साथ साथ आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे। हरिद्वार महानगर विधानसभा प्रभारी सुमित तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान का महत्व समझते हुए हमारे सभी सम्भावित प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव, गली-गली व घर-घर जाकर लोगों को सदस्य बना रहे हैं।
रानीपुर भेल विधानसभा प्रभारी कैलाश प्रधान व ज्वालापुर विधानसभा प्रभारी तीरथ पाल रवि ने कहा कि सदस्यता अभियान निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए संजीवनी का कार्य करेगा जो व्यक्ति सहर्ष पार्टी का सदस्य बनेगा वो हमें वोट और सपोर्ट भी अवश्य करेगा। यही हमारे लिए जीत का मूल मन्त्र है। पूर्व जिलाध्यक्ष अन्शुल श्रीकुंज व लक्सर विधानसभा प्रभारी वेदप्रकाश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी सदस्यता अभियान पर लगातार नजर रखे हुए हैं और नियमित रूप से जानकारी लेने के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल के सम्पर्क में हैं ।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश