
सनत शर्मा की रिपोर्ट
बहादराबाद। कोरोना संकट महामारी के चलते इस वर्ष में पहली बार संपूर्ण रुप से लगाया गया कोरोना कर्फ्यू के सप्ताह के अन्त में पुलिस द्वारा की गई सख्ती के चलते जगह-जगह पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं बेवजह घूमते हुए लोगों के चालान काटे गए तथा एहतियात बरतने को समझाते हुए एवं बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर घूमने को लेकर दी सख्त हिदायत दी। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल द्वारा बाजार में अलाउंस कर सभी सब्जी फल इत्यादि बेचने वालों को बाजार मंडी भाव के निर्धारित दरों से सब्जी एवं फल इत्यादि की रेट लिस्ट अंकित कर बेचने के लिए कहा गया तथा अनर्गल निर्धारित कीमत से अधिक दर पर बेचते पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने की हिदायत दी गई।
सभी सब्जी फल फ्रूट इत्यादि बेचने वालों को शाम 4:00 बजे तक अपनी-अपनी दुकान बंद करने के लिए कहा गया। इस तरीके से पुलिस द्वारा कर्फ्यू के सप्ताह के आखरी दिन में की गई सख्ती होने के साथ-साथ आम आदमी को भी अब अच्छी तरीके से समझ में आने लगा हैं कि यदि कर्फ्यू का पालन सही तरीके से नहीं किया गया तो कोरोना महामारी पर अंकुश लगाना संभव नहीं होगा। इस तरीके से पुलिस की सख्ती को देखते हुए आम आदमी भी शासन प्रशासन की नियमों का समर्थन करते नजर आने लगा है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।