
ब्यूरो
देहरादून। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर ‘‘थैंक गाँड ’’ फिल्म के प्रोमो में भगवान चित्रगुप्त जी के अपमान किए जाने को लेकर आज यहाँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी गई। जिस पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने तत्काल एफआइआर के लिए सम्बंधित थाने को आदेशित किया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा दी गई तहरीर में कहाँ गया है की हिंदू समाज के अराध्य श्री चित्रगुप्त भगवान जी का “थैंक गाँड ’’ फ़िल्म के प्रोमो में घोर अपमान किया गया है। पत्र में कहाँ गया है की प्रोमो में फिल्म के अभिनेता अजय देवगन द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी को अपमानित किया गया तथा उनका अश्लील चित्रण किया गया है। जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है।
तहरीर में माँग की गई है कि फिल्म के मुख्य कलाकार अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिनेत्री रकुल प्रीत के साथ साथ फिल्म के निर्देशक इंदर कुमार, प्रोडेक्शन कंपनी टी-सीरीज तथा फिल्म के निर्माता आनंद पंडित, भूषण कुमार, अशोक ठकेरिया, कृष्ण कुमार तथा सुनील खेत्रपाल के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 120बी, 153क, 294, 295क, तथा 298 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए। तहरीर प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की ओर से दी गई। इस दौरान राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सरन, प्रदेश महासचिव सर्वेश माथुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना, प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता विक्रम श्रीवास्तव, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनिता सक्सेना, ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, महासचिव अभय श्रीवास्तव, राजकुमार, सचिन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।