Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भल्ला कॉलेज स्टेडियम में बनने वाली कुंभ मेला मुख्य पुलिस लाइन का विधि विधान के साथ भूमि पूजन, लगेंगे 140 टेंट

मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 श्री संजय गुंज्याल जी द्वारा भल्ला कॉलेज स्टेडियम में बनने वाली कुंभ मेला मुख्य पुलिस लाइन का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। वैसे तो कोर एरिया में बनने वाले कई थानों के निर्माण का कार्य पहले से ही प्रारंभ हो चुका है जिसमें से हर की पैड़ी थाने सहित कुछ थानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। परंतु फिर भी आज मुख्य पुलिस लाइन के भूमि पूजन के साथ ही कुम्भ मेला पुलिस की स्थापना और व्यवस्थापन का कार्य विधिवत रूप से प्रारम्भ हो गया।

 

मुख्य पुलिस लाइन के निर्माण का कार्य फरवरी अंत तक पूर्ण हो जाएगा, जिसमे अधिकारी/कर्मचारियों के रहने के लिए लगभग 140 टेंट लगाए जा रहे हैं। आवासीय टेंटों के अलावा मीटिंग/ब्रीफिंग/सम्मेलन आदि के लिए एक 100×100 फिट का हैंगर बनाया गया है, जिसमे बरसात, तेज धूप आदि से सुरक्षित रहते हुए कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा। महिला और पुरूष अधिकारी-कर्मचारीगण के लिए अलग-अलग आवासीय व्यवस्था की गई हैं। मुख्य कुम्भ पुलिस लाइन में CO लाइन कार्यालय, RI लाइन कार्यालय, आदेश कक्ष, 01 व्यायामशाला, 02 कैंटीन, 01 प्रशासनिक कार्यालय, 01 मनोरंजन कक्ष भी बनाये जा रहे हैं। इन व्यवस्थाओं के अलावा मुख्य कुम्भ पुलिस लाइन में ही कुम्भ पुलिस की परिवहन शाखा भी बनाई जाएगी, जिसमे एक समय मे 30 से 40 बड़े-छोटे वाहन रखे जा सकेंगे।

भोजन व्यवस्था के अंतर्गत 03 बड़ी मैस (भोजनालय) बनाई जा रही हैं तथा प्रसाधन व्यवस्था के तौर पर 70 स्नानागार और 70 ही शौचालयों का निर्माण भी किया जा रहा है। *स्टेडियम के ग्राउंड को पानी की नमी के कारण कोई क्षति न पहुंचे और स्टेडियम की भूमि की मूल प्रकृति बरकरार रहे यह सुनिश्चित करने के लिए पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि स्टेडियम के अंदर निर्मित होने वाले किसी भी निर्माण में एक भी पानी का कनेक्शन नही दिया गया है, अर्थात स्टेडियम के अंदर किसी भी आवासीय/अनावासीय व्यवस्था में एक भी पानी की टोंटी नही लगाई गई है।*

*स्टेडियम की भूमि की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पानी का उपयोग करने वाले सभी निर्माण जैसे कि 03 मैस, 70 स्नानागार एवं 70 शौचालयों का निर्माण स्टेडियम की सीढ़ियों के बाहर की तरफ किया गया है।*

इसके अतिरिक्त 01 मुख्य स्टोर भी बनाया जा रहा है, जहाँ से भविष्य में बनने वाले सभी थाने, चौकियों, शाखा कार्यालयों, अधिकारीगण के कार्यालयों और अन्य 09 पुलिस लाइनों के लिए कार्यालय कार्य एवं पुलिसबल की दैनिक आवश्यकताओं का सारा सामान वितरित किया जाएगा।

कोविड काल को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य पुलिस लाइन में एक छोटा कोविड केअर सेंटर भी बनाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक लाइन श्री कमल सिंह पंवार के अनुसार मुख्य कुम्भ पुलिस लाइन का निर्माण हर हाल में फरवरी माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

भूमि पूजन के अवसर पर श्री जन्मजेय खंडूरी एसएसपी कुम्भ 2021, श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ 2021, श्री प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ 2021, श्री वीरेंद्र डबराल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय कुम्भ 2021, श्री अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021, श्री कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन 2021, श्री दीपक कुमार पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021, श्री अनिल मनराल पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021, श्री सुरेश बलूनी पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021, श्री प्रबोध घिल्डियाल पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021, श्री ओम प्रकाश भट्ट पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021, श्री अनुराग चौधरी प्रतिसार निरीक्षक कुम्भ मुख्य पुलिस लाइन आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!