
अरुण सैनी
रुड़की। आज पनियाला खंड में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सानिध्य में चलाए जा रहे अभियान में हर हिंदू परिवार में जाकर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान लेने हेतु जन जागरण रैली आयोजित की गई। जो पनियाला ग्राम से शुरू होकर शाहपुर सलेमपुर, मतलबपुर, इब्राहिमपुर, सालियर, किशनपुर, नन्हेड़ा, डेलना, फजलपुर आदि गांव से होते हुए तांसीपुर में समपन्न हुई।
आरएसएस के पनियाला खंड के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रामकुमार चौहान ने बताया पनियाला खंड के सभी राम भक्त श्री राम का ध्वज लेकर जयघोष करते हुए बाइक रैली में उपस्थित रहे। राम भक्त मोहित सैनी, राम भक्त अंकित रामपाल, युवा ओबीसी मोर्चा झबरेड़ा, ग्रामीण अध्यक्ष रवि कपाड़िया, अनुसूचित बीजेपी कर्मवीर, द्रोणवीर, खंड संचालक ब्रजमोहन, विमलेश कुमार व विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।