
अरुण सैनी
रुड़की। आज पनियाला खंड में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सानिध्य में चलाए जा रहे अभियान में हर हिंदू परिवार में जाकर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान लेने हेतु जन जागरण रैली आयोजित की गई। जो पनियाला ग्राम से शुरू होकर शाहपुर सलेमपुर, मतलबपुर, इब्राहिमपुर, सालियर, किशनपुर, नन्हेड़ा, डेलना, फजलपुर आदि गांव से होते हुए तांसीपुर में समपन्न हुई।
आरएसएस के पनियाला खंड के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रामकुमार चौहान ने बताया पनियाला खंड के सभी राम भक्त श्री राम का ध्वज लेकर जयघोष करते हुए बाइक रैली में उपस्थित रहे। राम भक्त मोहित सैनी, राम भक्त अंकित रामपाल, युवा ओबीसी मोर्चा झबरेड़ा, ग्रामीण अध्यक्ष रवि कपाड़िया, अनुसूचित बीजेपी कर्मवीर, द्रोणवीर, खंड संचालक ब्रजमोहन, विमलेश कुमार व विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।