Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा की धामी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखावा या कार्यवाही: निलंबित होने के बाद मुख्यमंत्री के पास खड़े मेला चिकित्साधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर

मनोज सैनी
देहरादून। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैम्प कार्यालय में ‘संवेदना फाउण्डेशन’ के सहयोग से शुरू की जा रही आधुनिक सुविधा युक्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनपद रूद्रप्रयाग के लिये रवाना किया। यह एम्बुलेंस सेवा चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार होगी। लेकिन इस एम्बुलेन्स के कार्यक्रम में दिलचस्प बात यह रही कि कोरोना टेस्टिंग घोटाले में निलंबित हर कुम्भ मेला के चिकित्साधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर भी मौजूद थे जिससे उत्तराखण्ड सरकार पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। एक तरफ तो उत्तराखंड सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही कर रही है दूसरी और उन्हीं निलम्बित अधिकारियों के साथ सूबे के मुखिया फ़ोटो सेशन कर रहे हैं जिससे जनता भी समझ नहीं पा रही है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के साथ खड़ी है या उनके पक्ष में। आज पूरे दिनभर सूबे की राजधानी व उसके आस पास के जनपदों में उक्त मामला चर्चा का विषय बना रहा।

Share
error: Content is protected !!