मनोज सैनी
देहरादून। भाजपा के कद्दावर, दबंग नेता व रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें उस समय और तेज हो गई जब वह आज कांग्रेस भवन में उत्तरखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से मिलने के लिए पहुंचे।
[yotuwp type=”videos” id=”48JXwoTNEng” ]
सूत्रों की माने तो कांग्रेस भवन में दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर वार्ता हुई। बताते चले की भाजपा में अपनी उपेक्षा से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल काफी समय से नाराज चल रहे हैं और लोक सभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही है। ये अटकलें उस समय और पुख्ता हो गई जब वह कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से मिलने के लिए पहुंचे, जहां उनकी हरीश रावत से काफी देर बंद कमरे में बातचीत चली।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।