
हरिद्वार। हरिद्वार में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए भाजपाई बौखला गए हैं। इसका उदाहरण आज उस समय देखने को मिला जब भाजपा के गढ़ लालमन्दिर कॉलोनी, ज्वालापुर में सेंधमारी करते हुए भारी संख्या में युवाशक्ति, मातृशक्ति व बुजुर्गों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता नगर निगम की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अशोक शर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि की उपस्थिति में ग्रहण कर रहे थे तभी कुछ अराजक तत्व शराब के नशे में कार्यक्रम में बाधा डालते हुए हंगामा करने लगे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जब उन्हें समझाते हुए कहा कि भाई ये कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है इसमें आपका कोई काम नहीं है लेकिन वे बदतमीजी पर उतरते हाथापाई पर उतारू जो गए।
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर ने इस बात की जानकारी एसएसपी, हरिद्वार व एसपी सिटी हरिद्वार को दी तो मौके पर भारी पुलिस बल आ गया मगर पुलिस हुड़दंगियों व शराबियो के सामने मूकदर्शक बनी रही, जबकि वे अराजक तत्व पुलिस के सामने ही हंगामा कर रहे थे। कांग्रेस सदस्यता ग्रहण के आज के कार्यक्रम से ये तो स्पष्ट हो गया है कि इस बार उत्तरखंड में ही नहीं हरिद्वार में भी परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। लोग बदलाव चाहते है। जिससे भाजपाई बौखला गए हैं। ये तो अभी कांग्रेस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत भर है, अभी से इतनी बौखलाहट है तो आने वाले समय में भाजपाई क्या गुल खिला सकते है, इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है। आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा अवनीश कुमार, सचिन पालीवाल, मुकुल कुमार, नीरज गुप्ता, गगन कुमार, अर्जुन, पारस, रजत, संदीप, आशु, सुंदर, मोहित, ललित, विक्की, राहुल, लक्ष्य, अमित, कल्लू, सूरज, रामु, आशीष, अभिषेक,अरुण, मातृशक्ति कमलेश, सुनीता, कमला, मेमवती, सीमा, रेणु, सोनिया, भूति, इश्म, अमरेश, मन्सु, सौरभ, विजय पाल, मांगेराम, रविन्द्र, गुलाब, राम प्रसाद, संजय आदि मुख्य थे।
आज के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में देखने वाली दिलचस्प बात यह रही कि कार्यक्रम हाल के बाहर पार्षद सपना शर्मा के नेतृत्व में जो बौखलाकर जो भाजपाई हंगामा कर रहे थे नगर निगम की महापौर उन हँगामाई के बीच समोसे व कोल्डड्रिंक लेकर गयी।
उन्होंने कहा कि हंगामा करते हुए आपके गले सुख गए होंगे इसलिये दिमाग और पेट की भूख शांत करने के लिये आप समोसा और ठंडा पीजिये। कार्यक्रम में त्रिपाल शर्मा, महेन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, जगदीश प्रसाद, भूलेराम चौधरी, मेयर प्रतिनिधि पार्वती नेगी, महानगर सचिव राजेन्द्र गुप्ता, अनिता, सुरभि, तेजस्वी गुप्ता आदि उपस्थित थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।