
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तरी खण्ड गंगनहर हरिद्वार के जिलेदार आराजी द्वितीय ने कनखल थाने में तहरीर देकर भाजपा के पूर्व पार्षद पर सरकारी जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में उत्तरी खण्ड गंगनहर हरिद्वार के जिलेदार आराजी द्वितीय ने कहा कि बैरागी कैंप अंतर्गत सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की भूमि है। यह भूमि कुंभ मेला के लिए आरक्षित है। कहा कि सचिन अग्रवाल पुत्र स्व0 अनिल अग्र्रवाल निवासी बैरागी कैंप कनखल ने एसआईजी डूप्लेक्स प्रताव विहार गाजियाबाद निवासी महेन्द्र सिंह यादव पुत्र पन्त सिंह यादव को उक्त भूमि का कुछ भाग स्टाम्प अनुबंध पत्र के द्वारा विक्रय किया है। जो कि नियम के विरूद्ध है। उन्होंने पूर्व पार्षद सचिन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।