मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तरी खण्ड गंगनहर हरिद्वार के जिलेदार आराजी द्वितीय ने कनखल थाने में तहरीर देकर भाजपा के पूर्व पार्षद पर सरकारी जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में उत्तरी खण्ड गंगनहर हरिद्वार के जिलेदार आराजी द्वितीय ने कहा कि बैरागी कैंप अंतर्गत सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की भूमि है। यह भूमि कुंभ मेला के लिए आरक्षित है। कहा कि सचिन अग्रवाल पुत्र स्व0 अनिल अग्र्रवाल निवासी बैरागी कैंप कनखल ने एसआईजी डूप्लेक्स प्रताव विहार गाजियाबाद निवासी महेन्द्र सिंह यादव पुत्र पन्त सिंह यादव को उक्त भूमि का कुछ भाग स्टाम्प अनुबंध पत्र के द्वारा विक्रय किया है। जो कि नियम के विरूद्ध है। उन्होंने पूर्व पार्षद सचिन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा