![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201215_182223_compress35-1024x673.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। मोदी सरकार द्वारा बनाये गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान नये कानूनों को रद्द करने के लिये आन्दोलित हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच 6 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक भी कोई हल नहीं निकला है। एक तरफ जहां किसान तीनों बिल रद्द करने व एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग कर रहे है वहीं सरकार किसानों की मांग को दरकिनार करते हुए अड़ियल रुख अपनाये हुए है और कानूनों को रद्द नहीं करने की बात कर रही है। जब आन्दोलित किसान सरकार की बात नहीं मान रहा है तो सरकार व भाजपा ने पूरे देश में अपने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और भाजपा कार्यकर्ताओं को देश की जनता को नये कानून समझाने के लिये 100 प्रेस वार्ताओं व 700 चौपालों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज हरिद्वार सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कई विधायक व वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। पत्रकार वार्ता में निशंक पत्रकारों को कृषि कानून के बारे में जानकारी दे रहे थे तो मंच पर सज रहे भाजपा के विधायक सोते हुए दिखाई दिए।
कृषि कानून को आमजनता को समझाने के लिये लेकर बीजेपी के नेता और विधायक कितने गंभीर हैं। इसकी बानगी वीडियो में देखने को मिल रही है जब कृषि कानून जैसे गंभीर मुद्दे पर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में हरिद्वार जिले के विधायक नींद की झपकियां लेते नजर आए। केंद्रीय मंत्री के साथ मंच पर बैठे ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर, झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल और राज्यमंत्री विनोद आर्य निशंक की प्रेस वार्ता के दौरान कई बार झँपकिया लेेते हुुए दिखे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।