
रुड़की ब्यूरो
रुड़की। रुड़की के रामनगर में भाजपा नेता सतीश कौशिक के द्वारा पत्रकारों पर किये गए हमले के मामले में अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दे की दो दिन पहले ही रामनगर में भाजपा नेता सतीश कौशिक ने गुंडागर्दी करते हुए चार पत्रकारों पर सरिये से हमला किया था जिसके बाद पत्रकारों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई थी। पत्रकारों ने भाजपा के इस गुंडे की गुंडागर्दी करने की सारी हरकत अपने कैमरों में कैद कर ली थी जिसके बाद वीडियो के आधार पर पत्रकारों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी भाजपा नेता पर कार्यवाही करने की मांग की थी। अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी रामनगर में ब्यान देते हुए कहा है की लोकतंत्र में पत्रकारों को चौथा स्तम्भ माना जाता है। भाजपा की सरकार में पत्रकारों पर जो हमले हो रहे है हम इसकी घोर निंदा करते है। पत्रकारों पर हमला करना या उन्हें डराना गलत है। अगर सरकार इसमें पक्ष पात करती है तो आम आदमी पार्टी पत्रकारों के साथ है और इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ेगा तो हम पूरी तरह से तैयार है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।