
सोशल मीडिया में एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के जालौन का है। जहां नारी शक्ति वंदन सम्मेलन के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी की महिला कार्यकर्ता बीच सड़क पर आपस में झगड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर तंज भी कस रही हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर कुछ महिलाएं आपस में झगड़ रही हैं। वे एक-दूसरे के साथ मारपीट करते और एक-दूसरे के बाल खींचते भी नजर आ रहे हैं। महिलाओं के बीच मारपीट होने पर आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद कुछ पुरुषों ने भी बीच सड़क पर आपस में झगड़ रही महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार उरई के कालपी में भाजपा के नारी निकेतन बंधन सम्मेलन में दो भाजपा महिला कार्यकर्ता आपस में भिड़ गई, जिससे अफरा तफरी मच गई। एक पक्ष की महिला कार्यकर्ता के साथ आए लोगों ने भी महिला कार्यकर्ता के साथ जमकर मारपीट की। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कालपी के राम वाटिका में आयोजित भाजपा के नारी निकेतन वंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा पूर्व मंत्री अर्चना पांडे भी पहुंची थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो महिला कार्यकर्ता आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गई, जिससे बीच सड़क पर मारपीट होने लगी। महिला एक दूसरे की बाल खींचते हुए मारपीट करने लगीं। तभी एक पक्ष की महिला कार्यकर्ता के साथ आए एक व्यक्ति ने भी महिला कार्यकर्ता को मारना पीटना शुरू कर दिया। घटना से हड़कंप मच गया। इस संबंध में जब वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से जानकारी लेनी चाहिए ,तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। बता दें कि एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कर रही है। वहीं, पार्टी के नारी वंदन कार्यक्रम के दौरान महिला कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करती हुई नजर आईं। यह सब मारपीट और हंगामे का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।
विपक्षी बना रहे मजाक
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस घटना को लेकर बीजेपी पर तंज कस रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने कहा, ‘एक बार फिर बीजेपी वालों में खलबली मच गई है। बाल नोंच प्रतियोगिता हुई। जालौन में बीजेपी सम्मेलन के दौरान महिला कार्यकर्ता आपस में भिड़ गईं और मारपीट हो गई। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं अनुशासनहीनता।
कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये जालौन बीजेपी की महिला कार्यकर्ता हैं। जो शक्ति वंदन सम्मेलन में एक-दूसरे पर अपनी ताकत आजमा रही हैं। बीजेपी होने का गुस्सा इन पर इस कदर हावी हो गया है कि वे खुलेआम सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं। सोचो! जिस पार्टी में महिलाएं ऐसी हों, वहां पुरुष कैसे होंगे? भगवान हमें इन भाजपाइयों से बचाए।
More Stories
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
14 अक्टूबर को देहरादून में मुख्यमंत्री धामी देंगे 1347 एलटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र।