
मनोज सैनी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नेता जी सामने खड़े एक व्यक्ति को गाली गलौच कर धमका रहा है। वायरल वीडियो से साफ मालूम चल रहा है की वायरल वीडियो जनपद सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के किसी क्षेत्र का है जिसमें गाली गलौच कर रहा शख्स अपने आपको रामदिनकर का भाई बता रहा है साथ ही अपना नाम उमेश मिश्रा भी बता रहा है और अपने आपको भाजपा नेता बता रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता उमेश मिश्रा की गुंडई साफ साफ दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में तथाकथित भाजपा नेता उमेश मिश्रा सामने खड़े शख्स को कह रहा है की भाजपा में हूं, 2 मिनट में भंगी बना दूंगा… मुझे जानते नहीं हो मैं किस का भाई हूं… एसपी डीएम इतने मुकदमे लिखेंगे की औकात समझ में आ जाएगी… या धमकी भाजपा नेता किसी और को नहीं बल्कि एंबुलेंस ड्राइवर को दे रहा था धमकी उस ड्राइवर को दे रहा था जो ड्राइवर मरीज को तय समय के अंदर उसकी जान बचाने के लिए अस्पताल ले जाने के लिए प्रयासरत था… लेकिन इसी बीच नेताजी की गाड़ी एंबुलेंस के सामने आ गई और ड्राइवर ने नेताजी से गाड़ी किनारे करने की गुस्ताखी कर दी फिर क्या था आप ही सुन लीजिए।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।