
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें महिला विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और महिलाओं के सम्मान की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगी। भावना पांडे ने बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार की एक वीडियो एसएसपी को सौंपी है और जांच की मांग की है। पुलिस वीडियो की जांच कर सच्चाई को सामने लाए। भावना पांडे ने कहा कि महिलाएं देवी का रूवरूप हैं लेकिन एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह का कृत्य कर महिलाओं का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई को भावना पांडे खुलकर लड़ेगी। महिलाओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश की जनता ऐसे जनप्रतिनिधि के बहकावे में नहीं आएगी।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।