Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भिककम्पुर चौकी प्रभारी ने अधीनस्थों के साथ अवैध खनन करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर को पकड़ा

मनोज सैनी
लक्सर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 03/04 सितम्बर की मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि की तेज बारिश का लाभ उठाकर कुछ लोग बाणगंगा नदी में जेसीबी व ट्रैक्टर के द्वारा अवैध खनन कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी भिककम्पुर के उ0नि0 मनोज नौटियाल, का0 विरेंदर चौहान, का0 दीपक ममगाईं, का0 तरसेम सिंह द्वारा रात के अंधेरे एवम बारिश की परवाह किये बगैर बाणगंगा नदी से एक जेसीबी मशीन मय ट्रैक्टर ट्रॉली के अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया। उक्त वाहनों को एमवीएक्ट की सुसंगत धाराओं सीज़ किया गया तथा अवैध खनन की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी लक्सर को प्रेषित की गयी।

Share
error: Content is protected !!