
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की कई कालोनी में सीवर लाइन बिछाने को लेकर कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन दिया।
नितिन यादव यदुवंशी ने कहा उत्तरी हरिद्वार संत बहुलय क्षेत्र है। जहा हजारों स्थायी परिवार निवास करते है। साथ ही हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहा आते है।लेकिन इस क्षेत्र में सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध नही हैं ।
नितिन यादव यदुवंशी ने कहा गायत्री विहार, गंगोत्री विहार, सत्यम विहार, भारत माता पुरम, श्रदा पुरम, गरीबदासीय पुरम, जसविंदर इंक्लेव, जैसी 20 वर्षो पुरानी कालोनी है जिनमे सीवर नही है। कांग्रेसी नेता ओम पहलवान , करण सिंह राणा व सन्नी मल्होत्रा ने मेयर अनिता शर्मा को शासन से जल्द से जल्द उत्तरी हरिद्वार की इन कालोनियों में सीवर लाइन बिछाने के लिए कहा। ज्ञापन देने वालो में कुश पांडे, गोविंद निषाद, अरविंद, लव पांडे, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।