सनत शर्मा
लक्सर। लक्सर क्षेत्र के दाबकी गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में मारपीट हो गयी जिसमे कई लोग घायल हो गए है जिसमें प्रतिवादी के 7 लोगो के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे चार लोग नाम दर्ज है और तीन लोग अज्ञात है। पुलिस नें भूमि विवाद में मारपीट करने के आरोप में सात लोगों पर मुकदमा पंजिकृत किया है।
बता दें कि प्रमोद त्यागी निवासी मेरठ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भूमि खरीद बेच का काम है। पास के ग्राम दाबकी कलां के खसरा संख्या 86/2 में मोदीनगर जिला गाजियाबाद निवासी राम निवास मित्तल की लगभग 10 हजार फुट भूमि है। लंबी बीमारी के बाद जिनका देहांत वर्ष 2019 को हो गया था। राम निवास पर रकम का बकाया होने के कारण उन्होंने अपने जीवन काल के ही अपनी पत्नी राजरानी व भतीजे विपिन मित्तल के सामने ही उनकी खुद के द्वारा खरीद की हुई भूमि व उस पर बने अधूरे मकान को मुझे लिख कर दे दिया था और कहा था कि आप जब चाहे इसका बैनामा अपने द्वारा नामित व्यक्ति को करा सकते हैं। देहांत के बाद उनकी पत्नी राजरानी व पुत्र रवि मित्तल को बैनामे के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि आप जब चाहो बेनामा कर सकते हो। गत 25 अक्टूबर को मैं राजरानी व उनके भतीजे विपिन मित्तल व परिचितों के साथ बैनामा कराने के लिए लक्सर आया था। बेनामा करने से पूर्व हदबंदी की जानकारी के लिए जब हम लोग उक्त जमीन पर पहुंचे तो तभी रविन्द्र, बिजेन्द्र पुत्र नकली सिंह, सौरभ पुत्र रविन्द्र व दो तीन अज्ञात लोगों नें तमंचे, लाठी, डंडो व सरिया लेकर हम पर हमला कर दिया। रविंद्र नें राजरानी के साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की कोशिश की और जब मैं बचाने के लिए बीच में आया तो उक्त आरोपियों नें मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आई है। इन लोगों के मेरे परिचित प्रताप, संदीप व मेहराज, विपिन व राजरानी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
पीड़ित प्रमोद त्यागी नें सभी पर कानूनी कार्रवाही करने का निवेदन किया है। प्रकरण में पुलिस नें रविन्द्र, बिजेंद्र पुत्र नकली सिंह, सौरभ पुत्र रविन्द्र, सचिन व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कोतवाल प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की तहरीर आयी है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।