हर्ष सैनी
हरिद्वार। भेल हरिद्वार में भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक सहित अन्य ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ भेल के निजीकरण, श्रम कानूनों में परिवर्तन, महंगाई के खिलाफ भेल के सीएफएफपी गेट पर धरना देकर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। साथ ही श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि भेल का निजीकरण किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा चाहे श्रम संगठनों को किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़नी पड़े और इस मुहिम को भेल की सभी यूनिटों में चलाया जाएगा।
More Stories
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।