Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भेल निवासी लड़की की इंस्टाग्राम पर युवकों से दोस्ती पड़ी भारी, फोटो वायरल के नाम पर करने लगे ब्लैकमेल, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर जेवरात व धन ऐंठने के बाद दोबारा धन की मांग करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद युवकों में एक दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि बीएचईएल टाउनशिप में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में पीड़ित ने जानकारी दी कि उसकी बेटी की 1 साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दिल्ली निवासी गौरांश से जान पहचान हो गई। इंस्टाग्राम के माध्यम से ही चिराग करणवाल पुत्र विकास करण वाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर से जान पहचान होने पर तीनों का आपस में मिलना जुलना शुरू हो गया। तीनों उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आपस में मित्रता होने के कारण चिराग व गौरांश ने मेरी बेटी के साथ कुछ फोटो खींचने के बाद उसे एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर बेटी से जेवरात व धन मांग की थी। बेटी ने उस समय सामाजिक लोक लिहाज के चलते युवकों को धन और जेवरात दे दिए। मगर कुछ समय बाद युवकों ने और धन देने की मांग की और मांग पूरी ना होने पर फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पिता की ओर से प्राप्त तहरीर ले आधार पर ब्लैकमेल करने वाले दोनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!