
मनोज सैनी
हरिद्वार। केंद्रीय विद्यालय भेल में 2022-23 से बिना कोई सूचना दिये कक्षा-1 में नये प्रवेश बंद करने को लेकर अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार सांसद से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया की हरिद्वार शहरीय क्षेत्र का एकमात्र केंद्रीय विद्यालय भेल रानीपुर में स्थित है जिसकी समस्या के बारे में आपको विस्तार से पहले से ही पता है। पिछले वर्षों में जब विद्यालय पर संकट आया था तो आपने ढाल बनकर केंद्रीय विद्यालय को बचाया था और पुनः प्रवेश प्रक्रिया चालू करवायी थी।
अब एक बार फिर से भेल प्रबंधन ने केंद्रीय विद्यालय में पिछले वर्ष 2022 से अर्थात सत्र 2022-23 से बिना कोई सूचना दिये कक्षा-1 में नये प्रवेश लेना बंद कर दिया। प्रवेश बंद हो जाने के कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में बच्चों के शिक्षण भविष्य को लेकर काफी चिंता है कि भेल प्रबंधन कहीं आकस्मिक विद्यालय बंद ना कर दे। इसलिए आपसे हम सभी अभिभावक आप से विनम्र प्रार्थना करते हैं कि आप अपने हरिद्वार क्षेत्र के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय भेल रानीपुर में कक्षा 1 में पुनः प्रवेश चालू करवाएं और इन समस्याओं का कोई स्थाई समाधान कराने की कृपा करें जैसा कि आपने पहले बच्चों व अभिभावकों से विद्यालय में आकर इस विद्यालय को कभी बंद ना होने देने का आश्वासन दिया था। ज्ञापन देने वालों में आशा नौटियाला, हरेन्द्र सिंह संस्कार नेगी, रविंद्र कुमार, सरिता देवी, रेखा रावत, मनोज कुमार, लोकेश कुमार, अमन सिंह, सोना विष्ट, रेखा शर्मा, सविता, रीतू रानी, गीता, रजनी, काजल देवी आदि प्रमुख थे।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।