
मनोज सैनी
हरिद्वार। सेवानिवृत्त लेखपाल चरण सिंह सैनी ने तहसीलदार हरिद्वार पर आसामी पट्टों को खुर्द बुर्द करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व आयुक्त गढ़वाल मंडल से करते हुए लिखा है कि ग्राम जमालपुर कलां परगना ज्वालापुर तहसील व जिला हरिद्वार में अन्य खसरा नम्बरों के साथ-साथ खसरा संख्या 96, 176, 177, व 433, 450 455 के भूमि प्रबन्धक समिति जमालपुर कलां अपने प्रस्ताव दिनांक 30.09.1975 के द्वारा आसामी अधिकार देकर आवंटन किया था। उनको सम्बन्धित राजस्व कर्मियो ने नियम विरूद्ध बिना किसी सक्षम अधिकारी के संक्रमणीय भूमिधर घोषित कर खुर्द-बुर्द करने का काम किया है। इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया गया था। बावजूद इसके मौके पर सड़क आदि बनाने का कार्य लगातार चल रहा है। इस सम्बन्ध तहसीलदार हरिद्वार से मिलकर कई बार उक्त प्रकरण की शिकायत की गयी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती शालिनी मौर्य की उक्त अवैध कब्जाधारियो से मिलीभगत है और उन्ही की मिलीभगत से उक्त आसामी पट्टों की भूमि पर दिन रात कब्जा कर प्लाटिंग की जा रहा है।
उपरोक्त प्रश्नगत प्रकरण में सेवानिवृत्त लेखपाल चरण सिंह सैनी ने तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती शालिनी मौर्य का स्थानान्तरण कर उच्च स्तरिय जॉच कराकर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उक्त आसामी पट्टों की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जो को रूकवाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इसकी सूची भी संलग्न की है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।