Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भ्रष्टाचार: विजिलेंस ने 3 हजार की रिश्वत के साथ पेशकार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
रुद्रपुर। सरकार के लाख दावों के बावजूद उत्तराखंड के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। हल्द्वानी विजिलेंस विभाग की टीम ने आज चकबंदी कार्यालय के एक कर्मचारी को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है।

बता दें कि शिकायतकर्ता नईम खान पुत्र स्व0 नियाजुद्दीन खान निवासी वार्ड नं. 07, खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर ने 8 अगस्त को एसपी विजिलेंस नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी ने एक प्लॉट खरीदा था। उसकी दाखिल खारिज की फाइल चकबन्दी कार्यालय रुद्रपुर में प्रचलित है, जहां चकबन्दी अधिकारी के पेशकार आनन्द चन्द दाखिल खारिज के एवज में 3000/- रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। नईम खान की शिकायत पर एसपी विजिलेंस हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपों की जाँच कराई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक चंचल शर्मा के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। दिनांक 10-08-2022 को ट्रैप टीम द्वारा अभियुक्त प्रभारी पेशकार आनन्द चन्द ( 45 वर्ष) पुत्र वीजा राम निवासी बंडीया, किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!