Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मकान को मस्जिद दर्शाकर फर्जी वसीयत बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार, बेटे फरार

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। निजी मकान को मस्जिद दर्शाकर फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि उसके फर्जीवाडे में शामिल उसके दो बेटे फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। बताया जा रहा हैं कि फरार दोनों भाईयों पर सिड़कुल थाने में एक फर्जीवाडे का मामला दर्ज है।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि जावेद आलम निवासी मोहल्ला कैतवाड़ा ज्वालापुर ने जनवरी 2021 में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि अब्दुल हफीज पुत्र इब्राहिम निवासी खान आलमपुरा सहारनपुर ने अपने दोनों बेटों मुस्तफा उर्फ मुन्ना और मुज्तबा उर्फ हीरो के साथ मिलकर उसके मकान को मस्जिद दर्शाकर फर्जी वसीयत तैयार की गयी। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फर्जी वसीयत को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में असल के तौर पर इस्तेकाल किया गया। जब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के निरीक्षक ने मौके का पहुंचकर निरीक्षण किया तो वहां पर मस्जिद की जगह रिहायशी मकान खडा पाया। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने पर वहां पर मस्जिद का कोई नामो निशान की पुष्टि नहीं कर पाया। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक दीपक चौधरी को सौंपी गयी। जांच अधिकारी ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो कई खामियां सामने आयी। जांच अधिकारी ने जब वसीयत की जांच की तो पता चला कि वसीयत बनाने में नोटरी से लेकर टाइप करने वाला कोई भी व्यक्ति ज्वालापुर में नहीं हैं। जांच के दौरान सामने आया कि अब्दुल हफीज ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर फर्जी वसीयत तैयार कर मस्जिद के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है। जिसके बाद से पुलिस टीम आरोपियों को दबोचने के लिए उनके निवास स्थान सहारनपुर में छापेमारी की गयी लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देने में सफल रहे।

पुलिस टीम ने सूचना पर बुधवार को मुख्य आरोपी अब्दुल हफीज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दोनों बेटे फरार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार दोनों भाईयों की तलाश में जुटी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!