
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा कनखल एवं हरिद्वार क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों, घाटो एवं धार्मिक महत्व के स्थलों पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डस्टबिन लगवाए गए। इनमें मुख्य रूप से श्री दरिद्र भंजन महादेव मंदिर, दुख भंजन महादेव मंदिर, दूल्हा महादेव मंदिर, तारा माता मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, तालेड़ा वाला बुड्ढी माता मंदिर, परमधाम आश्रम गीता मंदिर परिसर, वाल्मीकि मंदिर, वाल्मीकि आश्रम, कनखल, भैरव मंदिर कनखल, हर की पौड़ी घाट, घंटाघर घाट, कुशा घाट, भीमगोडा, अपर रोड, काली मंदिर आदि स्थलों पर डस्टबिन लगवाए गए।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।