
मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार तथा हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के तत्वधान में आज महंगाई, बेरोजगारी व महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ पुल जटवाड़ा से पैदल मार्च कस्साबान होकर रेल पुलिस चौकी से बाजार होते हुए वापस पुल जटवाड़े पर जाकर समाप्त हुआ। पैदल मार्च में युवाओं की भारी भीड़ रही तथा अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित हुए। प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आसीन हुई है महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी गई है तमाम धरने प्रदर्शन के बाद भी महंगाई पर लगाम नहीं लग रहा है। पेट्रोल डीजल गैस की कीमतें आम जन से दूर हो रही हैं जनता बेहाल है। परंतु प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी आंख बंद करके देश चला रहे हैं इनको सबक सिखाने का समय आ गया है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज देश को अडानी अंबानी के अतिरिक्त और भी कई ऐसे भूमिगत लोग हैं जो सरकार पीछे से चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन के हाथ की कठपुतली बने हुए हैं। जनता को अब दिखाई दे गया है। हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि महंगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। आज पूरे देश में व प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उनका शोषण भाजपा के पदाधिकारी कर रहे हैं। परंतु यह सरकार आंख बंद करके बैठी है महिलाओं का लगातार शोषण हो रहा है यह सरकार महिला विरोधी है।
पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी व महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में तमाम कारखाने बंद हो गए हैं बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं। उनके घर में चूल्हे तक नहीं चल रहे हैं इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है इसने युवाओं का शोषण करने का कार्य किया है। कुंभ मेले में आरटी पीसीआर टेस्ट के महाघोटाले हुआ है उसकी जांच में भी लीपापोती शुरू हो गई है यदि दोषियों को सजा नहीं मिली तो कांग्रेस फिर से सड़कों पर उतरेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी। कार्यक्रम में चौ. बलजीत सिंह, हाजी रफी खान, कैलाश प्रधान, प्रियव्रत ब्लाक प्रमुख, सतीश कुमार प्रदेश महासचिव,नवेजअंसारी, सुनील सिंह अध्यक्ष एससी एसटी, पार्षद साहबुद्दीन, पार्षद सुहैल कुरैशी, पार्षद तासीन अंसारी, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, शाहनवाज कुरेशी, आकाश बिरला, शिव कुमार जोशी, जगदीप अस्वाल, मनोज जाटव, राजीव गौड़, सतेंद्र बिष्ट, नीलम शर्मा, ललिता तनेजा, रोशन कालियान, डॉ दिनेश पुंडीर, शुभम जोशी, सनी मल्होत्रा, अनीस कुरैशी, रिजवान कुरैशी, मुन्ना मास्टर, मनोज गिरी, विजय ठाकुर, राजेश चौहान, हरजीत सिंह, वसीम सलमानी, नकुल माहेश्वरी, रईस अहमद, त्रिपाल शर्मा, बलराज दाबड़े, पराग चाकलान, इरफान कुरैशी आदि के अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।