
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। 2021 कुम्भ के प्रथम शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन आज हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पर अखाड़े के साधु-संतों एवं नागा सन्यासियों द्वारा किए जा रहे शाही गंगा स्नान का अद्भुत व अविस्मरणीय दृश्य देखने लायक था।
प्रथम शाही स्नान के दिन मेला प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्वप्रथम जूना अखाड़ा, अग्नि आह्वान अखाड़ा व उनके सहयोगी किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वरसंत महात्मा एवं भारी संख्या में नागा सन्यासियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर हर महादेव के जयघोष गंगा मैया की जय बोलते हुए अमृतमयी मोक्षदायिनी मां गंगा के पवित्र जल में क्रमानुसार डुबकी लगाते हुए मां गंगा का पुण्य फल प्राप्त किया।
वहीं इससे पूर्व प्रथम शाही स्नान किए जाने को लेकर जूना अखाड़े, अग्नि अखाड़ा एवं सहयोगी किन्नर अखाड़ा की कुंभ पेशवाई अखाड़े की छावनी से सुबह प्रारंभ होकर बैंड बाजे ढोल नगाड़ा शंख घंटा की करतल ध्वनि के साथ अपर रोड के मुख्य बाजार से होते हुए सीधे हर की पौड़ी पहुंची। जहां पर मौजूद मेला प्रशासन और गंगा सभा के पदाधिकारियों ने अखाड़े के साधु संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पेशवाई यात्रा में नागा सन्यासियों का उमड़ा सैलाब देखने लायक था। शहर की जनता ने घर की छतों पर से खड़े होकर दिव्य नागा सन्यासियों संत महात्माओं के अद्भुत दर्शन करते हुए उनके ऊपर पुष्पों की वर्षा की जिसके बाद शाही यात्रा हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंची जहां पर दिव्य संतो, नागा सन्यासियों एवं किन्नर अखाड़ा के लोगों ने अपने अपने इष्ट देव एवं शस्त्रों को पहले स्नान कराने के बाद अमृतमयी मां गंगा के गंगाजल में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त किया।
इसके ठीक 1 घंटे बाद दूसरे क्रम में निरंजनी अखाड़े की कुंभ पेशवाई यात्रा अपने सहयोगी आनंद अखाड़े के नागा सन्यासियों के साथ गंगा स्नान के लिए हर की पौड़ी पहुंची। जहां पर राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने निरंजनी अखाड़े के श्री महंत नरेंद्र गिरि, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी आदि संतों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साधु संतों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कुंभ मेले में गंगा स्नान करने के लिए कोई रोक-टोक नहीं है। बशर्ते लोग केंद्र द्वारा जारी की गई कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करें। कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। आपको बता दें की हर की पौड़ी पर शाही स्नान किए जाने को लेकर कुंभ मेला प्रशासन द्वारा सुबह 8:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक हर की पैड़ी क्षेत्र को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। हर की पौड़ी पर केवल 13 अखाड़ों के ही साधु संत नागा सन्यासी महामंडलेश्वर गंगा स्नान कर सकेंगे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।