Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महानगर व्यापार मंडल ने राज्यपाल से की भूमिगत विद्युत लाइन कार्यो की जांच की मांग, लापरवाही व घटिया सामग्री लगाने का आरोप

मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओ ने भूमिगत विद्युत लाइन के कार्यो में हुई लापरवाही पर विरोध जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग राज्यपाल से करते हुए उन्हें पत्र भेजा । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कई जगह नए कनेक्शनों पर लापरवाही के कारण तेज वोल्टेज ओर करंट की सूचनाएं आ रही है अभी एक दिन पूर्व भीमगोडा में नई लाइन से कनेक्शन करने पर कुछ लोगों के विद्युत उपकरण फूंक गए जिसकी शिकायत विद्युत विभाग को की गई कई स्थानों पर करंट की सूचनाएं पूर्व में आ चुकी है कई स्थानों पर अर्थिंग नही की गई है जिसकी वजह से भविष्य में करंट फैलने की पूरी आशंका है। कई स्थानों पर अर्थिंग का ग्राउंड लेबल 10 फुट की जगह 3 फुट तक ही रखा गया है। सबसे बड़ी लापरवाही तो अभी तक काफी कार्य अधूरा पड़ा है जिसकी वजह से सड़कों का कार्य रुका पड़ा है जगह जगह गड्डों को नही भरा जा रहा। कुछ स्थानों पर भूमिगत लाइन का ट्रांसफार्मर और पोल घटिया सामग्री व कच्ची ईंटो से तैयार करने पर अभी से गिर रहे है। भविष्य में इससे भी बदतर हालत होंगे। एक तरफ ये ट्रांसफार्मर के पोल सड़कों के किनारे लगाने की जगह सड़कों पर अतिक्रमण कर लगा दिए गए जिससे कोई भी राहगीर चोटिल होगा। दूसरी तरफ घटिया सामग्री का उपयोग कर जनता की जान जोखिम में डालने का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया है। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि कार्यदायी संस्था ने बड़ा घोटाला किया है जिसकी जांच होनी जरूरी है। कार्यदायी संस्था ने कई जगह अर्थिंग ही नही की है। कई जगह कनेक्शन देने भी भूल गई है और निर्माण में बड़ी धांधली की है। एक तरफ कुंभ में विकास के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे है। दूसरी तरफ मोनिटरिंग ओर संस्थाओं पर कोई अंकुश न होने की वजह से कई कार्यदायी संस्थाए लापरवाही ओर घटिया समाग्री से जनता के पैसे को ठिकाने लगाने का कार्य कर रही है। ऐसे कार्यो की निष्पक्ष जांच राज्यपाल को करनी चाहिए। मांग करने वालों में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति, रवि कुमार, विशाल मलिक, एस एन तिवारी, देवी प्रसाद शर्मा, अरुण शर्मा, प्रीतम सिंह, गणेश शर्मा दीपक मेहता, प्रीतम सिंह, सुभाष ठक्कर, रोहित भसीन, राजेश शर्मा, राजू कुमार रहे।

Share
error: Content is protected !!