
मनोज सैनी
हरिद्वार। महापौर नगर निगम, हरिद्वार श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा आज महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने मौके पर पाया गया कि महिला अस्पताल में चल रहे निमार्ण कार्य से अस्पताल से सटे हुये नाले में सील्ट भरने से उक्त नाला चौक हो गया है तथा नाला चौक होने से उक्त नाले में बह रहे गंदा पानी सड़कों पर वह रहा है। जिस कारण अस्तपाल में आने वाले मरीजों एवं आस-पास के जनमानस व्यापारियों को गंदे पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है, जो उचित नहीं है।
महापौर ने महिला अस्पताल के समीप पाई उक्त समस्या को लेकर मौके पर ही श्री तरुण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजेश गुप्ता, सी०एम०एस० महिला अस्पताल को अविलम्ब ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सी०एम०एस० ने महापौर श्रीमती अनिता शर्मा को आश्वासन दिया कि उक्त समस्या का समाधान 3 जून तक करा दिया जायेगा।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।