
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने नगर निगम में सम्मिलित नए वार्डों 58- राजा गार्डन व 59- सीतापुर का निरीक्षण करते हुए पाया कि नये वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था न के बराबर है। चूंकि बरसात का मौसम है इसलिये रात के अंधेरे में सांप बिच्छू आदि के भय के साथ साथ चोरी चकारी का भी डर बना रहता है। इस के मद्देनजर महापौर ने नगर आयुक्त को लिखित में निर्देशित किया है कि वे नए वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वार्ड में कम से कम 150 लाइट्स लगवाने के साथ साथ एक हजार लाइटें खरीदकर अन्य वार्डों में भी जल्द से जल्द लाइट लगवाएं। जिससे निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों वर्षा काल में कोई भी परेशानी न हो।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।