
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने नगर निगम में सम्मिलित नए वार्डों 58- राजा गार्डन व 59- सीतापुर का निरीक्षण करते हुए पाया कि नये वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था न के बराबर है। चूंकि बरसात का मौसम है इसलिये रात के अंधेरे में सांप बिच्छू आदि के भय के साथ साथ चोरी चकारी का भी डर बना रहता है। इस के मद्देनजर महापौर ने नगर आयुक्त को लिखित में निर्देशित किया है कि वे नए वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वार्ड में कम से कम 150 लाइट्स लगवाने के साथ साथ एक हजार लाइटें खरीदकर अन्य वार्डों में भी जल्द से जल्द लाइट लगवाएं। जिससे निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों वर्षा काल में कोई भी परेशानी न हो।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।