Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महापौर ने मुख्य नगर आयुक्त को दिए मौहल्ला स्वच्छता समिति बनाने के आदेश

मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम टाउन हॉल में आज सैकड़ों महिलाओं ने महापौर श्री मति अनिता शर्मा से मुलाकात करते हुए मौहल्ला स्वच्छता समिति के गठन को मांग की। जिस पर महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द मौहल्ला स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा और इस समिति में स्थानीय बेरोजगारों को ही रखा जाएगा। इसके बाद महापौर श्री मति अनिता शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को अपने हाथों से जूस पिलाकर विदा किया। महिलाओं के जाने के तुरंत बाद महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया है कि नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु जल्दी से जल्दी मौहल्ला स्वच्छता समिति का गठन करे। मुख्य नगर आयुक्त को लिखे पत्र में मेयर अनिता शर्मा ने लिखा है की आपको अवगत कराना है की नगर निगम, हरिद्वार में कुल 60 वार्ड है, जिसमें प्रत्येक वार्ड में लगभग कुल 05 सफाई कर्मचारी वार्ड की सफाई कराये जाने हेतु लगाये गये है तथा वार्ड में 05 सफाई कर्मचारी से सम्पूर्ण वार्ड की सफाई नहीं हो सकती है, जिस हेतु पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाये जाने अतिआवश्यक है, जिससे वार्ड में साफ-सफाई का कार्य ठीक प्रकार से हो सके। जिसके अन्तर्गत निगम के समस्त वार्डों में स्वच्छता समिति के माध्यम से आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मचारी से साफ-सफाई कराई जानी उचित है। अत उपरोक्तानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि नगर निगम, हरिद्वार के समस्त वार्डों की साफ-सफाई हेतु स्वच्छता समिति का गठन अविलम्ब कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!