
मनोज सैनी
हरिद्वार। श्री हरि गिरी महाराज महामंत्री अखाड़ा परिषद(जूना अखाड़ा), श्री रविंदर पुरी सचिव निरंजनी अखाड़ा एवं श्री रविंदर पुरी सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा के द्वारा श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 हरिद्वार से उनके लाल जी वाला स्थित अतिथि आवास गृह पर जाकर भेंट की गई, जहाँ सर्वप्रथम श्री गुंज्याल जी द्वारा पधारे हुए संतों का आदर-सत्कार किया गया।
भेंट के दौरान संतो और आईजी कुम्भ के अलावा श्री सुरजीत सिंह पंवार अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ 2021, श्री प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021, श्री कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन कुम्भ मेला 2021 एवं श्री सुरेश बलूनी पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021 भी मौजूद रहे।
संतों और कुम्भ मेला पुलिस के अधिकारियों के मध्य नए पेशवाई और शाही स्नान के मार्गों की व्यवस्थाओं और दिनांक 11.03.2021 को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा और विचार-विमर्श हुआ। आईजी कुम्भ द्वारा शाही स्नान के दौरान घाटों पर जल पुलिस की व्यवस्थाओं के सम्बंध में सन्तों को बताया गया। भेंटवार्ता के दौरान सन्तों के द्वारा कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के सम्बंध में कई उपयोगी सुझाव दिए गए।
पधारे हुए सन्तों के द्वारा आगामी कुम्भ मेला को सफल, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए कुम्भ मेला पुलिस-प्रशासन को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। सकारात्मक विचार-विमर्श के पश्चात पधारे हुए सन्तों के द्वारा गंगा पूजन कर प्रस्थान किया गया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।