
मनोज सैनी
हरिद्वार। झबरेड़ा थानांतर्गत क्षेत्र लाठरदेवा शेख निवासी एक महिला द्वारा थाने में एक लिखित तहरीर देकर आकाश कश्यप पुत्र नरदेव कश्यप निवासी लतीफपुर टूर कोठी खीदमपुर जिला अमरोहा उ0प्र0 द्वारा महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा मना करने पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में मु0अ0सं0 304/21 धारा 376/384 भादवि पंजीकृत किया। जिसकी विवेचना पूर्व में थाना झबरेडा द्वारा की गयी।
विवेचना के दौरान घटनास्थल शिवा होटल मायापुर हरिद्वार होने के कारण उच्चाधिकारी गणों के आदेश से थाना झबरेडा से कोतवाली नगर हरिद्वार को अभियोग आंवटित होने हेतु प्राप्त हुआ। जिस पर 1 अक्टूबर को कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0सं0 766/21 पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण एवं अभि0 की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी हेतु टीम बनायी गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये गैर प्रान्त अमरोहा उत्तर प्रदेश जाकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त द्वारा ब्राऊन्ड्री से कूद कर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुये आज सुबह समय 03.20 बजे सुबह में गिरफ्तार कर थाने लाया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अंशुल अग्रवाल, उ0नि0 संदीपा भण्डारी को नगर हरिद्वार, का0 मुकेश चौहान को नगर हरिद्वार,का0 रणवीर थाना झबरेडा मुख्य थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।