क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के एक ट्रस्टी ने मन्दिर के कर्मचारी समेत नौ लोगों पर ट्रस्ट से मिलते जुलते नाम से फर्जी ट्रस्ट खड़ा कर अवैध रूप से दान व चंदा वसूलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप हैं कि ट्रस्ट अध्यक्ष मंहत रविन्द्र पुरी का अज्ञात लोगों द्वारा पीछा करते हुए उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया गया तथा ट्रस्टी को फोन कर मंहत से पैसे दिलवाने के लिए धमकाया गया। तहरीर में ट्रस्ट अध्यक्ष समेत ट्रस्टियों की जान माल को खतरा बताया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा पुत्र लक्ष्मण दत्त शर्मा ने तहरीर देते हुए शिकायत की है कि मां मनसा देवी मन्दिर राजाजी टाईगर रिजर्व में एक प्राचीन सिद्ध पीठ है। जिसका प्रबंधन कार्य श्री मां मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। श्री मां मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत रविन्द्र पुरी चले आ रहे है। आरोप हैं कि श्री मां मंशा देवी मन्दिर के कर्मचारी सुरेश तिवारी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर श्री मां मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के नाम से मिलते जुलते नाम से एक फर्जी ट्रस्ट श्री मंशा देवी मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट के नाम से खडा कर उसका पता राजाजी टाईगर रिजर्व का कार्य क्षेत्र दर्शा कर 16 फरवरी 22 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय हरिद्वार मे पंजीकरण करा दिया। आरोप हैं कि फर्जी बने श्री मां मंशा देवी मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट का अध्यक्ष सुरेश तिवारी स्वंय मन्दिर कर्मचारी, सचिव वासु सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी शिवलोक काॅलोनी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार, कोषाध्यक्ष अश्वनी शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला निवासी निर्मला छावनी हरिद्वार, चार सदस्य आकाश शर्मा पुत्र गौरी शंकर शर्मा निवासी रामघाट हरिद्वार, विनोद चौधरी पुत्र रकम सिंह निवासी बूढी माता कनखल, हितेश राजपुरोहित निवासी द्वारिका विहार कनखल, हिमांशु शर्मा निवासी राजघाट कनखल बनाये गये है। जबकि इस फर्जी ट्रस्ट को खड़ा करने के षड़यंत्र में ठाकुर सिंह पुत्र मेवा लाल निवासी शिवलोक काॅलोनी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार और सुदामा शुक्ला पुख उमा शंकर शुक्ला निवासी अमर धाम जस्साराम रोड श्रवणनाथ नगर हरिद्वार के भी शमिल होने का आरोप है। आरोप हैं कि इन लोगों ने फर्जी एवं कूट रचित ट्रस्ट को असली ट्रस्ट के रूप में प्रचारित करते हुए मिलते-जुलते नाम व पते से लोगों को भ्रमित करके षड़यंत्र के तहत श्री मां मंशा देवी मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट के नाम पर फर्जी रसीद बुक आदि छपवाकर आम जनता, श्रद्धालुओं व यात्रियों से अवैध रूप से दान व चंदे के नाम पर धन वसूली कर रहे है। आरोप हैं कि ठाकुर सिंह ने कुछ असामाजिक तत्वों को नेपाल से बुलाकर श्री मां मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत रविन्द्र पुरी का पीछा करवाया जा रहा है जोकि रास्ते में मंहत रविन्द्र पुरी को रोकने का प्रयास भी कर चुके है। ट्रस्टी अनिल शर्मा का आरोप हैं कि ठाकुर सिंह ने कुछ दिन पूर्व उसको फोन कर मंहत रविन्द्र पुरी को समझा कर उसको पैसे दिलवाने के लिए भी धमकाया भी जा चुका हैं। तहरीर में ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत रविन्द्र पुरी समेत ट्रस्टियों की जान माल को खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।