Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मां की डांट से नाराज लापता छात्र मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मिला

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मां की डांट से नाराज ट्यूशन गए लापता छात्र को कनखल पुलिस ने जीआरपी की मदद से मुरादाबाद से बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्र को मुरादाबाद से हरिद्वार लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कनखल एसओ दीपक कठैत ने बताया कि ट्यूशन गया 13 वर्षीय छात्र शिवम पुत्र राजकिशोर निवासी योगीपुरम जमालपुर कनखल वापस लौट कर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने छात्र की तलाश शुरू की
लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। छात्र के पिता राजकिशोर ने कनखल में तहरीर देकर बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी। पुलिस ने लापता छात्र के फोटो को जनपद के सभी पुलिस थानों समेत जीआरपी को भेजकर उसकी तलाश शुरू कर दी।

इसी दौरान जीआरपी पुलिस से सूचना मिली कि लापता छात्र मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के संरक्षण में है। सूचना पर कनखल पुलिस मुरादाबाद पहुंची और छात्रा को अपने संरक्षण में लेकर हरिद्वार ले आयी। जिसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि छात्र की मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। जोकि ट्यूशन के लिए घर से निकला और लखनउफ जाने वाली ट्रैन में बैठ गया। इस ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों को छात्र को लेकर संदेह हुआ और उससे पूछताछ की तो उसने साफ शब्दों में बोल दिया कि वह मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला है। यात्रियों ने छात्र को मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। मुरादाबाद जीआरपी पुलिस ने हरिद्वार जीआरपी पुलिस को सूचित किया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!