Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मायके में रह रही नवविवाहिता ने लगाई फांसी

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मायके में रह रही नवविवाहिता ने पंखे से लटकर कर जान दे दी। घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजन व आसपास के लोग महिला को जिंदा समझ का उसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजनों को तसल्ली न होने पर उसको कनखल स्थित बंगाली अस्पताल ले गये। वहां पर भी चिकित्सकों ने नवविवाहिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मजिस्ट्रेट को सूचित कर दिया।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मायके में रह रही श्रुति गुप्ता पत्नी शिवम गुप्ता (21वर्ष) निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी हरिद्वार ने किन्हीं कारणों के चलते पंखे से चुन्नी के सहारे लटक गयी। घटना की जानकारी पर श्रुति गुप्ता की मां चंद्रावती पत्नी स्व0 मदन गोपाल ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने महिला को जिंदा समझ कर फंदे से उतार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया लेकिन मां व आसपास के लोग को तसल्ली न होने पर महिला को कनखल स्थित बंगाली अस्पताल ले गये। वहां पर भी चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली लेकिन महिला के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका है। मृतका का विवाह डेढ साल पूर्व शिवम गुप्ता निवासी कुंज गली खड़खडी हरिद्वार हाल मोतीचूर फाटक के पास रायवाला, देहरादून के साथ हुई थी लेकिन दो-ढाई माह से श्रुति गुप्ता अपने मायके मां के साथ रह रही थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मजिस्ट्रेट को सूूचित कर दिया गया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!