Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मिस्सरपुर में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा कार्यसमिति में स्वामी ने गिनाई केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां। लोकसभा चुनाव में जुटने को किया आह्वान।

ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा कार्यसमिति में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वंदे मातरम ट्रेन, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, स्वामित्व का अधिकार, जल जीवन मिशन से शुद्ध जल आदि के साथ तमाम सुविधाएं जनता को दी, लेकिन विपक्षी दल के नेताओं को जनता का विकास बर्दास्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड दी, जिसका लाभ जनता को मिलने जा रहा है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में जुटने को आह्वान किया।
शुक्रवार को मिस्सरपुर स्थित वेलकम फार्म हाउस में भाजपा की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की कार्यसमिति बैठक हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच पहुंचने को आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल के कार्यकाल में देश का चहुंमुंखी विकास हुआ। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने को मामला रहा हो या राम मंदिर का निर्माण कराकर देश में सामंजस्य के साथ जनता का विकास करने के साथ देश का नाम विश्व में रोशन किया। कोरोना जैसी भयंकर महामारी से निपटकर देश को विकास की पटरी पर दौड़ाने का ऐतिहासिक काम किया। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि नई संसद बनाने का काम भी विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा। उद्घाटन को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने द केरला स्टोरी फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि देश किन राष्ट्रविरोधी ताकतों से जूझा है, ऐसा अब नहीं होने देंगे।
इस मौके पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, ओबीसी जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी, जिला पंचयात उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, सीमा चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, संजय सरदार, अरविन्द कुमार, अंकित कश्यप, नाथीराम चौधरी, प्रमोद शर्मा, कुलदीप चौधरी, मोर्चो के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक, बूथ अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारीगण, जिला के पदाधिकारीगण, बैठक में उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!