
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपाइयों की गुटबाजी खुलकर जनता के सामने आ रही है और इस गुटबाजी से भाजपा कार्यकर्ताओं का गुबार भी फुटता नजर आ रहा है। अनुशासन का दम्भ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं में एक बार फिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर में डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने से चंद मिनट पहले रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़ास निकालते हुए नजर आए। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक काऊ ने कार्यक्रम को छोड़ने तक की धमकी दे दी। साथ ही यहां तक कहा कि वह जिन कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं यदि वह उनके साथ रहेंगे तो वह कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे। भाजपा विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को औकात में रहने तक की धमकी देने लगे। भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ जिस कार्यकर्ता से उलझे वह जिला पंचायत सदस्य हैं और पार्टी में 15 से 20 सालों के लिए काम कर रहे हैं।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।