क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा रुड़की क्षेत्र में रहने वाली युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो दिन तक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की तो आरोपी के पिता समेत तीन लोगों ने रास्ते में रोककर थाने जाने से रोक दिया और पीड़ित महिला का मोबाइल फोन भी छीन लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने तहरीर में जानकारी दी कि वह रुड़की क्षेत्र की रहने वाली है तथा सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करती थी। उसी दौरान उसकी जान पहचान डेंसो चौक स्थित मेडिकल संचालक मनीष कुमार पुत्र संदीप कुमार से जान पहचान होने के बाद उसका मेडिकल में आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच उसने कुछ ऐसी हरकत की जिससे उसने मेडिकल स्टोर पर जाना छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि एक दिन मनीष कुमार ने फोन कर उसे मेडिकल स्टोर पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे नशा होने लगा। मनीष कुमार उसे नशे की हालत में अपने कमरे में ले गया जहां उसने दुष्कर्म किया तथा 2 दिन तक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो पर वीडियो भी बनायें। दो दिन बाद पीड़िता मनीष कुमार के हाथ पैर जोड़कर कमरे से बाहर निकल कर आई। कमरे से बाहर निकलने पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को जानकारी दी तो वह उसकी अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता ने बताया कि 4 दिन बाद वह जब पुलिस थाने पर शिकायत करने पहुंची तो इसकी जानकारी उसको लग गई। पुलिस ने उसे फोन कर बुलाया तो उसने स्विच ऑफ कर लिया। पीड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व प्रदेश के डीजीपी को की थी। पुलिस थाने पर उसे बुलाया जा रहा था तो बहादराबाद क्षेत्र में उसे मनीष के पिता संदीप कुमार शादाब पुत्र लालू व देवेंद्र ने रोक लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया। देवेंद्र ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मनीष कुमार उसके पिता संदीप कुमार शादाब व देवेंद्र के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा