हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवा बेचे जाने की सूचना पर गैस प्लांट चौकी पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की है। जिसकी सूचना ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा दी गयी। जिस पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर कुछ अन्य दवाओं को जांच के लिए सीज किया है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि सलेमपुर में स्थित वंश मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं बेची जा रही है लेकिन पुख्ता जानकारी न मिलने पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही थी लेकिन शुक्रवार को पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली कि वंश मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं की खेप को उतारा गया है। सूचना पर बिना वक्त गंवाए पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कर ली। जिसके बाद पुलिस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती को सूचना दी। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा बरामद की गयी नशीली दवाओं को जब्त कर लिया। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोर में रखी अन्य दवाओं को भी चैक किया गया। बताया जा रहा हैं कि कुछ अन्य दवाओं को भी जब्त किया गया है। जिनको जांच के लिए सीज कर लिया गया है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक रविन्द्र पुत्र तेलूराम निवासी सुल्तानपुर माजरी निकट
चौहान मार्किट के समीप रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।
डीएम ने किया कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण।