
हरीओम गिरी
रुड़की। नगर निगम के मेयर गौरव गोयल और उनके ही एक पूर्व कर्मचारी नीरज अग्रवाल के बीच का विवाद अब और बढ़ता दिखाई दे रहा है। चंद्रशेखर चौक पर आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीरज अग्रवाल ने मेयर गौरव गोयल के चार सहयोगियों पर शनिवार की रात अपने साथ बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है की वो नेहरू स्टेडियम के पास से अपनी पत्नी के साथ गुजर रहे थे तभी उनको किसी ने आवाज लगाई और अचानक ही उन पर हमला कर दिया है जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए है।
बता दे की कुछ दिन पहले मेयर गौरव गोयल के पूर्व कर्मचारी नीरज अग्रवाल ने मेयर पर नगर निगम के द्वारा नालो की सफाई कराने को लेकर बनाये गए नाला गैंग टीम में घोटाला करने का आरोप लगाया था और जांच की मांग की थी। तभी से मेयर और नीरज अगवाल के बीच विवाद चला आ रहा है। आज नीरज अग्रवाल ने मेयर पर अपने चार सहयोगियों के द्वारा शनिवार की रात मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है की इस मारपीट में मुझे काफी चोट लगी है और पैर में शायद फैक्चर भी है जिसका एक्सरे हो गया है लेकिन रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। उन्होंने कहा की मुझ पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके लिए में तैयार नहीं हूँ। इसीलिए मुझे मारपीट कर डराने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।