
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्री मति अनिता शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती जी की कार्यशैली के विषय में बताते हुए कहा की
निगम द्वारा चारधाम यात्रा व यात्री सीज़न को देखते हुए लगभग 2 माह पूर्व 19 शौचालयों को निर्माण संपन्न हुआ था, जो आज भी या तो बंद है अथवा अधखुले है और अन्य शौचालयों की स्थिति भी दयनीय है। महापौर ने बताया की विष्णुघाट- कुशघाट सहित अन्य घाटों पर भी गंदगी पसरी पड़ी है। महापौर श्रीमती अनिता शर्मा की बातों को सुनने के बाद
काबीना मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती के साथ घाटों व शौचालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पटरी से उतरी हुई व्यवस्था को देखा मंत्री द्वारा रोष प्रकट किया गया और मुख्य नगर आयुक्त को मौके पर ही फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।