दीपा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी, शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी मोजूद रहे। इस दौरान शहीदों को श्रद्धाजलि भी दी गयी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों की याद में वृक्षरोपण भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश को लेकर जनपद में खूब उत्साह देखा जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जनपद में जगह जगह कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा में नगरवासी शामिल हो रहे है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र पंवार ने बताया कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में नगरवासी इस उत्सव में शामिल हो रहे है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट सभासद और पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।

More Stories
रूद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का शीघ्र शुरू होगा संचालन। एमबीबीएस की 100-100 सीटों के लिये एनएमसी में किया आवेदन।
कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, लिया बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प।
प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने बोला हल्ला। राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।