Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मेला आईजी व जिलाधिकारी ने कहा चाइनीज मांझा बेचा या प्रयोग किया तो होगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने ‘‘चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की कटी गर्दन’’ खबर का संज्ञान लेते हुए चाइनीज मांझे की बिक्री व प्रयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आपको बताते चलें कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाईक सवार श्री योगेश पुत्र जयपाल निवासी मोहम्मदपुर थाना बिहारीगढ़ की गर्दन कट गई है। पुलिस द्वारा घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इस प्रकार की घटनाओं को रोकने तथा मानवीय सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक जनहित में जिलाधिकारी हरिद्वार ने जनपद हरिद्वार में चाईनीज मांझे के क्रय-विक्रय को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया है। यदि किसी स्तर पर भी चाईनीज मांझे का प्रयोग किया जाना अथवा विक्रय किया जाना पाया जाता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये हैं।
वहीं दूसरी और कुम्भ मेला आईजी श्री संजय गुंज्याल द्वारा भी सभी जोन/सेक्टर/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कुम्भ मेला क्षेत्र में चाइनीज मांझें को विक्रय करने वाले एवं पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझा उपयोग करने वाले लोगों के बारे जानकारी प्राप्त होने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!