
रुड़की ब्यूरो
रुड़की। हीरो मोटोकॉर्प से अवैध रूप से निकाले गए मजदूर कर्मचारी अरुण सैनी ने पिछले कई वर्षों से अपनी नौकरी पाने के लिये संघर्षरत है। इसके लिये वह मंत्री से लेकर सन्तरी व प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगा चुका है मगर उसे कहीं भी न्याय नहीं मिला है। अरुण सैनी ने बताया कि वह आज 25 दिसंबर की सुबह 12:30 बजे बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में पहुंचा था जहां केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का कार्यक्रम चल रहा था लेकिन मजदूर कर्मचारी को पुलिस ने कार्यक्रम में अंदर ही नहीं घुसने दिया। अरुण सैनी ने बताया कि वह डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिलाने जा रहा था लेकिम बाहर खड़े पुलिस कर्मियों ने उसे डॉ निशंक से नहीं मिलने दिया।
अरुण ने बताया कि उसने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रुड़की के समस्त भाजपा नेताओं के माध्यम से हीरो मोटोकॉर्प से अवैध तरीके से निकाले गए कर्मचारियों की आवाज उठाई थी, मगर मोदी सरकार में मजदूर कर्मचारी की कोई सुनवाई नहीं है। इसीलिये आज देश का किसान और मजदूर सड़कों पर आन्दोलन करने को मजबूर है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।