
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिड़कुल पुलिस ने दो दिन पूर्व क्षेत्र में हुई मोबाइल झपटने की वारदात का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने झपटे गये छह मोबाइल बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइलों को क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से झपटना बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया। सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि 30 सितम्बर को थाना सिडकुल में नीतू पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भोपा मुज्जफरनगर यूपी हाल निवासी पीपल के पेड़ के पास रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मोबाइल झपटने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अशोक रावत के सुपुर्द की गयी। जांच अधिकारी द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी की पहचान करने का प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक राजा बिस्कुट अमन ढाबा के पास बाइक के साथ देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बताये हुलिये के आधार पर बाइक सवार को दबोच लिया।
जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने छह मोबाइल बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजकुमार पुत्र राम वदन निवासी ग्राम गौरी थाना कोठी बाग जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश हाल विक्रम मास्टर का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने ही नीतू के साथ ही मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही उसके पास से मिले अन्य मोबाइल भी सिड़कुल क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से झपटे गये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी सीज कर दिया है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।